4. यहोवा यों कहता है, यहूदा के तीन क्या, वरन चार अपराधों के कारण, मैं उसका दण्ड न छोडूंगा; क्योंकि उनहों ने यहोवा की व्यवस्था को तुच्छ जाना और मेरी विधियों का नहीं माना; और अपने झूठे देवताओं के कारण जिनके पीछे उनके पुरखा चलते थे, वे भी भटक गए हैं।
4. This is what the Lord says: 'I will definitely punish Judah for the many crimes they did. They refused to obey the Lord's teachings and they did not keep his commands. Their ancestors believed lies, and those same lies caused the people of Judah to stop following God.