4. वे यहोवा के लिये दाखमधु का अर्ध न देंगे, और न उनके बलिदान उसको भाएंगे। उनकी रोटी शोक करनेवालों का सा भोजन ठहरेगी; जितने उसे खाएंगे सब अशुद्ध हो जाएंगे; क्योंकि उनकी भोजनवसतु उनकी भूख बुझाने ही के लिये होगी; वह यहोवा के भवन में न आ सकेगी।।
4. They pour out no wine for a drink offering unto the LORD, neither give they him their slain offerings: but they be unto them as mourners meats, wherein all they that eat them, are defiled. For the bread that they have such lust unto, shall not come into the house of the LORD.