14. उन्हें सुनकर सब हाकिमों ने यहूदी की जो नतन्याह का पुत्रा ओर शेलेम्याह का पोता और कूशी का परपोता था, बारूक के पास यह कहने को भेजा, कि जिस पुस्तक में से तू ने सब लोगों को पढ़ सुनाया हे, उसे अपने हाथ में लेता आ। सो नेरिरयाह का पुत्रा बारूक वह पुस्तक हाथ में लिए हुए उनके पास आया।
14. Then all the officials sent [word] to Baruch through Jehudi son of Nethaniah, son of Shelemiah, son of Cushi, saying, 'Bring the scroll that you read in the hearing of the people, and come.' So Baruch son of Neriah took the scroll and went to them.