29. और यहूदा के राजा यहोयाकीम के विषय में कह कि यहोवा यों कहता है, तू ने उस पुस्तक को यह कहकर जला दिया है कि तू ने उस में यह क्यों लिखा है कि बाबुल का राजा निश्चय आकर इस देश को नाश करेगा, और उस में न तो मनुष्य को छोड़ेगा और न पशु को।
29. But unto Jehoiakim king of Judah, shalt thou say, Thus, saith Yahweh, Thou, hast burned this roll saying, Why hast thou written thereon saying, The king of Babylon shall, certainly, come and lay waste this land, and cause to cease therefrom man and beast?