18. इसलिये योशिरयाह के पुत्रा यहूदा के राजा यहोयाकीम के विषय में यहोवा यह कहता है, कि जैसे लोग इस रीति से कहकर रोते हैं, हाय मेरे भाई, हाय मेरी बहिन ! इस प्रकार कोई हाय मेरे प्रभु वा हाय तेरा विभव कहकर उसके लिये विलाप न करेगा।
18. So the LORD has this to say about Josiah's son, King Jehoiakim of Judah: People will not mourn for him, saying, 'This makes me sad, my brother! This makes me sad, my sister!' They will not mourn for him, saying, 'Poor, poor lord! Poor, poor majesty!'