7. और उसके बाद, यहोवा की यह वाणी है, हे यहूदा के राजा सिदकिरयाह, मैं तुझे, तेरे कर्मचारियों और लोगों को वरन जो लोग इस नगर में मरी, तलवार और महंगी से बचे रहेंगे उनको बाबुल के राजा नबूकदनेस्सर और उनके प्राण के शत्रुओं के वश में कर दूंगा। वह उनको तलवार से मार डालेगा; उन पर न तो वह तरस खाएगा, न कुछ कोमलता दिखाएगा और न कुछ दया करेगा।
लूका 21:24
7. Then, Yahweh declares, I shall deliver Zedekiah king of Judah, his officials, the people and those of this city who have escaped the plague, the sword, or the famine, into the clutches of Nebuchadnezzar king of Babylon, into the clutches of their enemies and into the clutches of those determined to kill them; mercilessly, relentlessly, pitilessly, he will put them to the sword.'