9. परन्तु मेरी कबूतरी, मेरी निर्मल, अद्वैत है अपनी माता की एकलौती अपनी जननी की दुलारी है। पुत्रियों ने उसे देखा और धन्य कहा; रानियों और रखेलियों ने देखकर उसकी प्रशंसा की।
9. My dove, my undefiled is {but} one; she {is} the {only} one of her mother, she {is} the choice {one} of her that bore her. The daughters saw her, and blessed her; {yes}, the queens and the concubines, and they praised her.