28. परन्तु परमेश्वर के समीप रहना, यही मेरे लिये भला है; मैं ने प्रभु यहोवा को अपना शरणस्थान माना है, जिस से मैं तेरे सब कामों को वर्णन करूं।।
28. But, as for me, the drawing near of God, is my blessedness, I have made, of My Lord Yahweh, my refuge, That I may recount all thy works.