18. इसलिये हे परमेश्वर जब मैं बूढ़ा हो जाऊं और मेरे बाल पक जाएं, तब भी तू मुझे न छोड़, जब तक मैं आनेवाली पीढ़ी के लोगों को तेरा बाहुबल और सब उत्पन्न होनेवालों को तेरा पराक्रम सुनाऊं।
18. Even now, therefore, that I am old and grayheaded, O God, do not forsake me, Until I tell of thine arm unto a new generation, Unto every one that is to come, thy might;