3. निदान यहूदी मोर्दकै, क्षयर्ष राजा ही के नीचे था, और यहूदियों की दृष्टि में बड़ा था, और उसके सब भाई उस से प्रसन्न थे, क्योंकि वह अपने लोगों की भलाई की खोज में रहा करता था और अपने सब लोगों से शान्ति की बातें कहा करता था।
3. Next to the king himself, Mordecai was the highest official in the kingdom. He was a popular leader of the Jews, because he helped them in many ways and would even speak to the king for them.