4. एज्रा शास्त्री, काठ के एक मचान पर जो इसी काम के लिये बना था, ख्ड़ा हो गयां; और उसकी दाहिनी अलंग मत्तित्याह, शेमा, अनायाह, ऊरिरयाह, हिल्किरयाह और मासेयाह; और बाई अलंग, पदायाह, मीशाएल, मल्किरयाह, हाशूम, हश्बस्राना,जकर्याह और मशुल्लाम खड़े हुए।
4. Ezra the Sofer stood on a pulpit of wood, which they had made for the purpose; and beside him stood Mattityah, and Shema, and `Anayah, and Uriyah, and Hilkiyah, and Ma`aseyah, on his right hand; and on his left hand, Pedayahu, and Misha'el, and Malkiyah, and Hashum, and Hashbaddanah, Zekharyah, and Meshullam.