18. और उन्हों ने उज्जिरयाह राजा का साम्हना करके उस से कहा, हे उज्जिरयाह यहोवा के लिये धूप जलाना तेरा काम नहीं, हारून की सन्तान अर्थात् उन याजकों ही का काम है, जो धूप जलाने को पवित्रा किए गए हैं। तू पवित्रास्थान से निकल जा; तू ने विश्वासघात किया है, यहोवा परमेश्वर की ओर से यह तेरी महिमा का कारण न होगा।
18. They stood up to 'Uziyahu the king; they told him, 'It isn't your job, 'Uziyahu, to burn incense to ADONAI! The job of burning incense belongs to the [cohanim], the descendants of Aharon, who have been consecrated. Get out of the sanctuary! You have trespassed, and ADONAI, God, will not honor you for this.'