18. और उन्हों ने उज्जिरयाह राजा का साम्हना करके उस से कहा, हे उज्जिरयाह यहोवा के लिये धूप जलाना तेरा काम नहीं, हारून की सन्तान अर्थात् उन याजकों ही का काम है, जो धूप जलाने को पवित्रा किए गए हैं। तू पवित्रास्थान से निकल जा; तू ने विश्वासघात किया है, यहोवा परमेश्वर की ओर से यह तेरी महिमा का कारण न होगा।
18. They told him he was wrong and said to him, 'You don't have the right to burn incense to the Lord. Only the priests, Aaron's descendants, should burn the incense, because they have been made holy. Leave this holy place. You have been unfaithful, and the Lord God will not honor you for this.'