7. उस ने यहूदियों से कहा, आओ हम इन नगरों को बसाएं और उनके चारों ओर शहरपनाह, गढ़ और फाटकों के पल्ले और बेड़े बनाएं; देश अब तक हमारे साम्हने पड़ा है, क्योंकि हम ने, अपने परमेश्वर यहोवा की खोज की है हमने उसकी खोज की और उस ने हमको चारों ओर से विश्राम दिया है। तब उन्हों ने उन नगरों को बसाया और कृतार्थ हुए।
7. Therefore he said to Judah, Let us build these cities, and make about {them} walls, and towers, gates, and bars, {while} the land {is} yet before us; because we have sought the LORD our God, we have sought {him}, and he hath given us rest on every side. So they built, and prospered.