20. फिर दाऊद ने अपने पुत्रा सुलैमान से कहा, हियाव बान्ध और दृढ़ होकर इस काम में लग जा। मत डर, और तेरा मन कच्चा न हो, क्योंकि यहोवा परमेश्वर जो मेरा परमेश्वर है, वह तेरे संग है; और जब तक यहोवा के भवन में जितना काम करना हो वह न हो चुके, तब तक वह न तो तुझे धोखा देगा और न तुझे त्यागेगा।
20. David also said to his son Solomon, 'Be strong and brave. Get to work. Don't be afraid. Don't lose hope. The Lord God is my God. He is with you. He won't fail you. He won't desert you until all of the work for serving in the Lord's temple is finished.