4. तौभी इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने मेरे पिता के सारे घराने में से मुझी को चुन लिया, कि इस्राएल का राजा सदा बना रहूं : अर्थात् उस ने यहूदा को प्रधान होने के लिये और यहूदा के घराने में से मेरे पिता के घराने को चुन लिया और मेरे पिता के पुत्रों में से वह मुझी को सारे इस्राएल का राजा बनाने के लिये प्रसन्न हुआ।
4. 'Even so, out of my entire family, it was I whom Yahweh, God of Israel, chose to reign over Israel for ever. Having chosen Judah as leader, and my family out of the House of Judah, it pleased him out of all my father's sons to make me king of all Israel.