7. और अशेरा की जो मूरत उस ने खुदवाई, उसको उस ने उस भवन में स्थापित किया, जिसके विषय यहोवा ने दाऊद और उसके पुत्रा सुलैमान से कहा था, कि इस भवन में और यरूशलेम में, जिसको मैं ने इस्राएल के सब गोत्रों में से चुन लिया है, मैं सदैव अपना नाम रखूंगा।
7. He put an idol of Asherah he had made in the temple, about which the LORD had said to David and to his son Solomon, 'This temple in Jerusalem, which I have chosen out of all the tribes of Israel, will be my permanent home.