5. कि लौटकर मेरी प्रजा के प्रधान हिजकिरयाह से कह, कि तेरे मूलपुरूष दाऊद का परमेश्वर यहोवा यों कहता है, कि मैं ने तेरी प्रार्थना सुनी और तेरे आंसू देखे हैं; देख, मैं तुझे चंगा करता हूँ; परसों तू यहोवा के भवन में जा सकेगा।
5. Go back, and tell Hizkiyahu the prince of my people, that this is what ADONAI, the God of David your ancestor, says: 'I have heard your prayer and seen your tears, and I will heal you. On the third day, you are to go up to the house of ADONAI.