6. परन्तु उन खूनियों के लड़केवालों को उस ने न मार डाला, क्योंकि यहोवा की यह आज्ञा मूसा की रयवस्था की पुस्तक में लिखी है, कि पुत्रा के कारण पिता न मार डाला जाए, और पिता के कारण पुत्रा न मार डाला जाए : जिस ने पाप किया हो, वही उस पाप के कारण मार डाला जाए।
6. But the children of those murderers he slew not, as it is written in the book of the law of Moses, where the LORD commanded saying: the fathers shall not die for the children's cause, nor the children for the deeds of their fathers: But every man shall be slain for his own sin.