23. राजा ने कहा, एक तो कहती है जो जीवित है, वही मेरा पुत्रा है, और मरा हुआ तेरा पुत्रा है; और दूसरी कहती है, नहीं, जो मरा है वही तेरा पुत्रा है, और जो जीवित है, वह मेरा पुत्रा है।
23. Then said the king: the one sayeth, this that is alive is my son, and the dead is thine. And the other sayeth nay: But thy son is the dead and the live child is mine.