6. और एसाव अपनी पत्नियों, और बेटे- बेटियों, और घर के सब प्राणियों, और अपनी भेड़- बकरी, और गाय- बैल आदि सब पशुओं, निदान अपनी सारी सम्पत्ति को, जो उस ने कनान देश में संचय की थी, लेकर अपने भाई याकूब के पास से दूसरे देश को चला गया।
6. Esau gathered up his wives, sons and daughters, and everybody in his household, along with all his livestock--all the animals and possessions he had gotten in Canaan--and moved a considerable distance away from his brother Jacob.