6. और एसाव अपनी पत्नियों, और बेटे- बेटियों, और घर के सब प्राणियों, और अपनी भेड़- बकरी, और गाय- बैल आदि सब पशुओं, निदान अपनी सारी सम्पत्ति को, जो उस ने कनान देश में संचय की थी, लेकर अपने भाई याकूब के पास से दूसरे देश को चला गया।
6. Esau took his wives, his children, and his entire household, along with his livestock and cattle-- all the wealth he had acquired in the land of Canaan-- and moved away from his brother, Jacob.