19. परन्तु वह आप गिलगाल के निकट की खुदी हुई मूरतों के पास लौट गया, और एग्लोन के पास कहला भेजा, कि हे राजा, मुझे तुझ से एक भेद की बात कहनी है। तब राजा ने कहा, थोड़ी देर के लिये बाहर जाओ। तब जितने लोग उसके पास उपस्थित थे वे सब बाहर चले गए।
19. When he passed the statues near Gilgal, he turned around and said to Eglon, 'I have a secret message for you, King Eglon.' The king said, 'Be quiet!' Then he sent all of his servants out of the room.