38. यीशु ने फिरकर और उन को पीछे आते देखकर उन से कहा, तुम किस की खोज में हो? उन्हों ने उस से कहा, हे रब्बी, अर्थात् (हे गुरू) तू कहां रहता है? उस ने उन से कहा, चलो, तो देख लोगे।
38. When Jesus turned and saw them, he asked, 'What do you want?' They answered, 'Rabbi, where do you live?' The Hebrew word 'Rabbi' means 'Teacher.'