1. फिर यूसुफियों के कुलों में से गिलाद, जो माकीर का पुत्रा और मनश्शे का पोता था, उसके वंश के कुल के पितरों के घरानों के मुख्य मुख्य पुरूष मूसा के समीप जाकर उस प्रधानों के साम्हने, जो इस्त्राएलियों के पितरों के घरानों के मुख्य पुरूष थे, कहने लगे,
1. Then the heads of families of the clan descended from Gilead, son of Machir, son of Manasseh, one of the clans descended from Joseph, came forward and, addressing Moses and the leaders, the Israelite heads of families,