4. अपने पुरखाओं के समान न बनो, उन से तो अगले भविष्यद्वक्ता यह पुकार पुकारकर कहते थे कि सेनाओं का यहोवा यों कहता है, अपने बुरे मार्गों से, और अपने बुरे कामों से फिरो; परन्तु उन्हों ने न तो सुना, और न मेरी ओर ध्यान दिया, यहोवा की यही वाणी है।
4. Do not be like your fathers. The men who spoke for Me in the past told them, 'The Lord of All says, 'Return from your sinful ways and from your sinful works.' ' But they did not listen to Me,' says the Lord.