14. तब उन्हों ने यहोवा को पुकारकर कहा, हे यहोवा हम बिनती करते ळें, कि इस पुरूष के प्राण की सन्ती हमारा नाश न हो, और न हमें निर्दोष की हत्या का दोषी ठहरा; क्योंकि हे हयोवा, जो कुछ तेरी इच्छा थी वही तू ने किया है।
14. Therefore they cried to the LORD, and said, 'We beg you, LORD, we beg you, let us not perish for this man's life, and don't lay on us innocent blood; for you, LORD, have done as it pleased you.'