19. और उस ने कहा, हे अति प्रिय पुरूष, मत डर, तुझे शान्ति मिले; तू दृढ़ हो और तेरा हियाव बन्धा रहे। जब उस ने यह कहा, तब मैं ने हियाव बान्धकर कहा, हे मेरे प्रभु, अब कह, क्योंकि तू ने मेरा हियाव बन्धाया है।
प्रकाशितवाक्य 1:17
19. 'Don't be afraid,' he said, 'for you are very precious to God. Peace! Be encouraged! Be strong!' As he spoke these words to me, I suddenly felt stronger and said to him, 'Please speak to me, my lord, for you have strengthened me.'