14. और इस्राएलियों में से जिन सरदारों को फिरौन के परिश्रम करानेवालों ने उनका अधिकारी ठहराया था, उन्हों ने मार खाई, और उन से पूछा गया, कि क्या कारण है कि तुम ने अपनी ठहराई हुई ईंटों की गिनती के अनुसार पहिले की नाई कल और आज पूरी नहीं कराई ?
14. And the accountants of the race of the children of Israel, who were set over them by the masters of Pharaoh, were scourged, [and were asked], Why have you not fulfilled your rates of brickwork as yesterday and the third day, [and] today also?