1. फिर यहोवा ने मूसा से कहा, एक और विपत्ति मैं फिरौन और मि देश पर डालता हूं, उसके पश्चात् वह तुम लोगों को वहां से जाने देगा; और जब वह जाने देगा तब तुम सभों को निश्चय निकाल देगा।
1. Then said Yahweh unto Moses Yet one plague, will I bring in upon Pharaoh and upon Egypt, after that, he will let you go from hence, when he doth let you go, he will, altogether drive, you out from hence.