32. तब मैं आकर तुम को ऐसे देश में ले जाऊंगा, जो तुम्हारे देश के समान अनाज और नये दाखमधु का देश, रोटी और दाख्बारियों का देश, जलपाइयों और मधु का देश है, वहां तुम मरोगे नहीं, जीवित रहोगे; तो जब हिजकिरयाह यह कहकर तुम को बहकाए, कि यहोवा हम को बचाएगा, तब उसकी न सुनना।
32. until I come and take you away to a country like your own, a land of corn and good wine, a land of bread and vineyards, a land of oil and honey: and so you will survive and not die. Do not listen to Hezekiah; he is deluding you when he says: Yahweh will save us.