9. फिर उस ने एक और स्वप्न देखा, और अपने भाइयों से उसका भी यों वर्णन किया, कि सुनो, मैं ने एक और स्वप्न देखा है, कि सूर्य और चन्द्रमा, और ग्यारह तारे मुझे दण्डवत् कर रहे हैं।
9. Soon Joseph had another dream, and again he told his brothers about it. 'Listen, I have had another dream,' he said. 'The sun, moon, and eleven stars bowed low before me!'