17. और शाऊल ने यह सोचकर, कि मेरा हाथ नहीं, वरन पलिश्तियों ही का हाथ दाऊद पर पड़े, उस से कहा, सुन, मैं अपनी बड़ी बेटी मेरब को तुझे ब्याह दूंगा; इतना कर, कि तू मेरे लिये वीरता के साथ यहोवा की ओर से युद्ध कर।
17. Then Saul said to David, 'Here is my older daughter Merab. I will give her to you as a wife, if you only work for me with strength of heart and fight the Lord's battles.' For Saul thought, 'I will not go against him. Let the Philistines go against him.'