6. तब इस्राएलियों ने फिर यहोवा की दृष्टि में बुरा किया, अर्थात् बाल देवताओं और अश्तोरेत देवियों और आराम, सीदोन, मोआब, अम्मोनियों, और पलिश्तियों के देवताओं की उपासना करने लगे; और यहोवा को त्याग दिया, और उसकी उपासना न की।
6. Again the people of Isra'el did what was evil from ADONAI's perspective- they served the [ba'alim], the ['ashtarot], the gods of Aram, the gods of Tzidon, the gods of Mo'av, the gods of the people of 'Amon and the gods of the P'lishtim. They abandoned ADONAI and did not serve him;