24. तब सब इस्राएलियों समेत यहोशू जेरहवंशी आकान को, और उस चांदी और ओढ़ने और सोने की ईंट को, और उसके बेटे- बेटियों को, और उसके बैलों, गदहों और भेड़- बकरियों को, और उसके डेरे को, निदान जो कुछ उसका था उन सब को आकोर नाम तराई में ले गया।
24. Then Joshua and all the people led Achan son of Zerah to the Valley of Trouble. They also took the silver, the coat, the gold, Achan's sons, daughters, cattle, donkeys, sheep, tent, and everything he owned.