21. जिस के पास मेरी आज्ञा है, और वह उन्हें मानता है, वही मुझ से प्रेम रखता है, और जो मुझ से प्रेम रखता है, उस से मेरा पिता प्रेम रखेगा, और मैं उस से प्रेम रखूंगा, और अपने आप को उस पर प्रगट करूंगा।
21. He that hath my commandments and keepeth them, the same is he that loveth me, and he that loveth me (.And he) shall be loved of my father, and I will love him, and will shew mine own self unto him.