13. परन्तु जो मनुष्य शुद्ध हो और यात्रा पर न हो, परन्तु फसह के पर्ब्ब को न माने, वह प्राणी अपने लोगों में से नाश किया जाए, उस मनुष्य को यहोवा का चढ़ावा नियत समय पर न ले आने के कारण अपने पाप का बोझ उठाना पड़ेगा।
13. But anyone who is clean, or who is not on a journey, but fails to keep the Passover, such a person will be outlawed from his people. For not having brought the offering to Yahweh at its appointed time, the person will bear the consequences of the sin.