9. इस कारण इस्राएल के परमेश्वर, सेनाओं के यहोवा की यह वाणी है, मेरे जीवन की शपथ, निश्चय मोआब सदोम के समान, और अम्मोनी अमोरा की नाईं बिच्छू पेड़ों के स्थान और नमक की खानियां हो जाएंगे, और सदैव उजड़े रहेंगे। मेरी प्रजा के बचे हुए उनको लूटेंगे, और मेरी जाति के शेष लोग उनको अपने भाग में पाएंगे।
9. So the Lord All-Powerful, the God of Israel, says, 'As surely as I live, Moab will be destroyed like Sodom, and Ammon will be destroyed like Gomorrahn -- a heap of weeds, a pit of salt, and a ruin forever. Those of my people who are left alive will take whatever they want from them; those who are left from my nation will take their land.'