2. इसका क्या कारण है कि जब मैं आया तब कोई न मिला? और जब मैं ने पुकारा, तब कोई न बोला? क्या मेरा हाथ ऐसा छोटा हो गया है कि छुड़ा नहीं सकता? क्या मुझ में उद्धार करने की शक्ति नहीं? देखो, मै एक धमकी से समुद्र को सुखा देता हूं, मैं महानदों को रेगिस्थान बना देता हूं, उनकी मछलियां जल बिना मर जाती और बसाती हैं।
2. Why was there no one there when I came? Why did no one answer when I called? Is my hand too short to redeem? Have I not strength to save? Look, with a threat I can dry the sea, and turn rivers to desert; the fish in them go rotten for want of water and die of thirst.