20. और हम ने अपने प्रभु से कहा, हां, हमारा बूढ़ा पिता तो है, और उसके बुढ़ापे का एक छोटा सा बालक भी है, परन्तु उसका भाई मर गया है, इसलिये वह अब अपनी माता का अकेला ही रह गया है, और उसका पिता उस से स्नेह रखता है।
20. And we said to my lord, 'We have an old father, and a younger brother born of his old age. His brother is dead, so he is the only one by that mother now left, and his father loves him.'