18. तब इपिकूरी और स्तोईकी पण्डितों में से कितने उस से तर्क करने लगे, और कितनों ने कहा, यह बकवादी क्या कहना चाहता है? परन्तु औरों ने कहा; वह अन्य देवताओं का प्रचारक मालूम पड़ता है, क्योंकि वह यीशु का, और पुनरूत्थान का सुसमाचार सुनाता था।
18. Then certain philosophers of the Epicureans and of the Stoics encountered him. And some said, 'What will this babbler say?' And some others said, 'He seemeth to be a proclaimer of strange gods,' because he preached unto them Jesus and the resurrection.