2. और समुद्र पर दूतों को नरकट की नावों में बैठाकर जल के मार्ग से यह कहके भेजता है, हे फुर्तीले दूतो, उस जाति के पास जाओ जिसके लोग बलिष्ट और सुन्दर हैं, जो आदि से अब तक डरावने हैं, जो मापने और रौंदनेवाला भी हैं, और जिनका देश नदियों से विभाजित किया हुआ है।।
2. which sendeth her message over the sea in ships of reeds upon the water: and sayeth: go soon, and do your message unto a strange and hard folk: to a fearful people, and to a people that is further than this: to a desperate and pilled folk, whose land is divided from us with rivers of water.