2. और समुद्र पर दूतों को नरकट की नावों में बैठाकर जल के मार्ग से यह कहके भेजता है, हे फुर्तीले दूतो, उस जाति के पास जाओ जिसके लोग बलिष्ट और सुन्दर हैं, जो आदि से अब तक डरावने हैं, जो मापने और रौंदनेवाला भी हैं, और जिनका देश नदियों से विभाजित किया हुआ है।।
2. Which sends ambassadors by sea, Even in vessels of reed on the waters, [saying,] 'Go, swift messengers, to a nation tall and smooth [of skin,] To a people terrible from their beginning onward, A nation powerful and treading down, Whose land the rivers divide.'