18. आंगन के द्वार के पर्दे पर बेल बूटे का काम किया हुआ था, और वह नीले, बैंजनी और लाल रंग के कपड़े का; और सूक्ष्म बटी हुई सनी के कपड़े के बने थे; और उसकी लम्बाई बीस हाथ की थी, और उसकी ऊंचाई आंगन की कनात की चौड़ाई के सामान पांच हाथ की बनी।
18. And, the screen of the gate of the court was the work of an embroiderer, blue and purple and crimson, and fine-twined linen, and, twenty cubits, in length, and the height, according to the breadth, of five cubits, to match the curtains of the court;