18. आंगन के द्वार के पर्दे पर बेल बूटे का काम किया हुआ था, और वह नीले, बैंजनी और लाल रंग के कपड़े का; और सूक्ष्म बटी हुई सनी के कपड़े के बने थे; और उसकी लम्बाई बीस हाथ की थी, और उसकी ऊंचाई आंगन की कनात की चौड़ाई के सामान पांच हाथ की बनी।
18. The curtain for the entry of the courtyard was made of blue, purple, and red thread, and fine linen, sewn by a person who could sew well. The curtain was thirty feet long and seven and one-half feet high, the same height as the curtains around the courtyard.