4. यदि हम कहें, कि नगर में जाएं, तो वहां मर जाएंगे; क्योंकि वहां मंहगी पड़ी है, और जो हम यहीं बैठे रहें, तौभी मर ही जाएंगे। तो आओ हम अराम की सेना में पकड़े जाएं; यदि वे हम को जिलाए रखें तो हम जीवित रहेंगे, और यदि वे हम को मार डालें, तौभी हम को मरना ही है।
4. If we decide to go into the city, what with the famine in it, we shall die there; if we stay where we are, we shall die just the same. Come on, let us go over to the Aramaean camp; if they spare our lives, we live; if they kill us, well, then we die.'