1. और यहोवा का दूत गिलगाल से बोकीम को जाकर कहने लगा, कि मैं ने तुम को मि से ले आकर इस देश में पहुंचाया है, जिसके विषय में मैं ने तुम्हारे पुरखाओं से शपथ खाई थी। और मैं ने कहा था, कि जो वाचा मैं ने तुम से बान्धी है, उसे मैं कभी न तोडूंगा;
1. The Angel of Yahweh went up from Gilgal to Bethel and said, 'I have brought you out of Egypt and led you into this country, which I promised on oath to your ancestors. I said, 'I shall never break my covenant with you.