19. उन्हों ने उस से कहा, चुप रह, अपने मुंह को हाथ से बन्दकर, और हम लोगों के संग चलकर, हमारे लिये पिता और पुरोहित बन। तेरे लिये क्या अच्छा है? यह, कि एक ही मनुष्य के घराने का पुरोहित हो, वा यह, कि इस्राएलियों के एक गोत्रा और कुल का पुरोहित हो?
19. They replied, 'Be quiet, keep your mouth shut, and come with us. Be a father and a [cohen] for us. Which is better? To be a [cohen] in the house of one man or to be [cohen] to a whole tribe and family in Isra'el?'