13. और उन सात याजकों ने जुबली के सात नरसिंगे लिए और यहोवा के सन्दूक के आगे आगे फूंकते हुए चले; और उनके आगे हथियारबन्द पुरूष चले, और पीछेवाले यहोवा के सन्दूक के पीछे पीछे चले, और याजक नरसिंगे फूंकते चले गए।
13. and, the seven priests who bare the seven rams' horns before the ark of Yahweh, went on and on, and blew with the horns, with, the armed host going on before them, and, the rear-guard, coming after the ark of Yahweh, going on and blowing with the horns.