12. जो देश हम ने उस समय अपने अधिकार में ले लिया वह यह है, अर्थात अर्नोन के नाले के किनारेवाले अरोएर नगर से ले सब नगरों समेत गिलाद के पहाड़ी देश का आधा भाग, जिसे मैं ने रूबेनियों और गादियों को दे दिया,
12. 'And this land, which we possessed at that time, from Aroer, which is by the River Arnon, and half Mount Gilead and the cities thereof, gave I unto the Reubenites and to the Gadites.